मरे को हरा जोकोविच ने जीता मेड्रिड ओपन खिताब

मेड्रिड

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने रविवार को मेड्रिड ओपन के फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर खिताबी जीत हासिल की। टूर्नामेंट में रविवार को हुए मुकाबले में जोकोविक ने मरे को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही जोकोविक के पास अब 29 ‘एटीपी 1000 खिताब’ हैं।

स्पेन के राफेल नडाल के पास 28 ‘एटीपी 1000 खिताब’ हैं। मरे और जोकोविच के बीच काफी कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही, लेकिन सर्बिया के टेनिस स्टार ने बढ़त हासिल करते हुए मेड्रिड ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। मरे ने पहले सेट में 2-6 से मात खाते हुए दूसरे सेट में जोकोविच को 6-3 से पीछे किया था, लेकिन आखिरी सेट में 3-6 से हार गए। जोकोविक का यह दूसरा मेड्रिड ओपन खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2011 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News