उत्तराखंड के बहाने केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- हस्तक्षेप करना बंद करें

नई दिल्ली

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सूबे से राष्ट्रपति शासन हटाने का फैसला दिया और केजरीवाल को मोदी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया। केजरीवाल ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश मोदी सरकार के लिए भारी शर्मिंदगी का विषय है।

पढ़ें: उत्तराखंड हाई कोर्ट का मोदी सरकार को ‘डबल झटका’

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवालने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी को चुनी गई सरकारों के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते हुए लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए।

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसले में केंद्र सरकार को तगड़ा झटका देते हुए प्रदेश में लगाए गए राष्ट्रपति शासन को हटा दिया। इसके अलावा कांग्रेस के 9 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के फैसले पर भी मुहर लगा दी।

इसी आदेश के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। फैसला आने के बाद हरीश रावत ने भी ट्वीट कर कहा कि अंततः सत्य की विजय हुई, हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi