अमेरिका ने वीटो तो सउदी ने निवेश वापस लेने की दी धमकी
|अमेरिका ने सउदी नागरिकों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने संबंधी एक विधेयक के मामले में वीटो इस्तेमाल करने की धमकी दी है और उम्मीद जताई है कि सउदी अरब अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की स्थिरता एवं सुरक्षा की रक्षा में साझे हित को समझता है।
सउदी अरब ने कथित रूप से धमकी दी है कि यदि कांग्रेस इस विधेयक को पारित करती है तो वह 750 अरब डॉलर का अपना निवेश वापस ले लेगा। वाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को कहा, इस परिदृश्य की कल्पना करना मुश्किल है जिसमें राष्ट्रपति मौजूदा तैयार विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि खासकर हिंसक अतिवाद और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में अपने हितों को आगे बढ़ाने का सबसे प्रभावशाली तरीका उन स्थानों पर अमेरिकी सेना का इस्तेमाल करना है जहां अमेरिकी लोगों की रक्षा के लिए ऐसा करना आवश्यक है लेकिन इसके साथ ही हमारे साझे हित को आगे बढ़ाने के लिए विश्व के अन्य देशों के साथ सहयोगात्मक तरीके से काम करना है।
अर्नेस्ट ने कहा, ‘9/11 के हमले के बाद से हमने कट्टरपंथ की विचारधारा का प्रचार करने वालों को रोकने की दिशा में सउदी लोगों की ओर से ईमानदार कोशिश होती देखी हैं। हम और सउदी अरब के लोग अब यह जानते हैं कि यह कितना खतरनाक है। अमेरिका और सउदी अरब इन विचारधाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश करने वालों को रोकने के लिए अब मिलकर काम कर रहे हैं।’
अमेरिकी बाजार से 750 अरब डॉलर का निवेश वापस लेने की सउदी अरब की कथित धमकी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं भरोसे के साथ कह रहा हूं कि सउदी लोग अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की स्थिरता की रक्षा में अमेरिका एवं सउदी अरब के साझे हितों को समझते हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,