नॉर्थ कोरिया का मिसाइल परीक्षण हुआ फेल
|साउथ कोरिया के अधिकारियों के मुताबिक यह तुरंत साफ नहीं हो सका कि कैसी मिसाइल लॉन्च की गई थी और न यह पता चल पाया कि यह कितनी दूरी की थी। यह परीक्षण विशेषकर कोरिया प्रायद्वीप में अत्यधिक बढ़े तनाव के दौरान हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से कड़े प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार परीक्षण कर रहा है।
प्रतिबंधों का फैसला उत्तर कोरिया के जनवरी में हुए चौथे परमाणु परीक्षण और फरवरी में सैटलाइट लॉन्चिंग के बाद लिया गया था। मार्च में उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह बलिस्टिक मिसाइल में फिट होने वाले छोटे परमाणु उपकरण विकसित कर चुका है। हालांकि विशेषज्ञों ने उसके दावे पर संदेह जताया था।
अमेरिका के मुताबिक उसने कोरिया के नए लॉन्च का पता लगा लिया है, पर किस तरह की मिसाइल प्रयोग की गई, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़, ‘हम फिर से उत्तर कोरिया से ऐसे काम और बातें रोकने को कहना चाहते हैं, जिनसे क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।