ऐश्वर्या-रणदीप की जबरदस्त एक्टिंग से भरा \’सरबजीत\’ का Trailer Out
|मुंबई: "आप लोगों को सिर्फ पीठ पर वार करना आता है, लेकिन हम हिंदुस्तानियों ने कभी पीठ पर वार करना सीखा ही नहीं है।" ऐसे ही कुछ शानदार डायलॉग्स से भरा अपकमिंग फिल्म 'सरबजीत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी 23 साल तक पाकिस्तान की जेल में रहे सरबजीत सिंह(जिनकी 2013 में डेथ हो गई है) की लाइफ पर बेस्ड है, जिनका किरदार रणदीप हुड्डा ने पर्दे पर उतारा है। सरबजीत की बहन दलबीर कौर के रोल में ऐश्वर्या राय हैं, जो अपने भाई की रिहाई के लिए लड़ाई लड़ती दिख रही हैं। फिल्म में ऋचा चड्ढा ने सुखप्रीत (सरबजीत की पत्नी) और दर्शन कुमार ने वकील अवैस शेख का कैरेक्टर प्ले किया है। लगभग 3 मिनट का यह ट्रेलर इमोशन्स, थ्रिल और वॉयलेंस से भरा है। उमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी। फोटोज के जरिए 'सरबजीत' के ट्रेलर की झलक देखने के लिए, आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें….