PAK आर्मी चीफ ने का भारत पर आरोप, कहा- इकोनॉमिक कॉरिडोर में लगा रहा अड़ंगा
|ग्वादर. पाकिस्तानी आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने भारत पर उनके देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-चीन के 46 बिलियन डॉलर के इकोनॉमिक कॉरिडोर में भारत मुश्किलें खड़ी कर रहा है। ये कॉरिडोर पीओके से होते हुए बलूचिस्तान के ग्वादर पोर्ट तक बनाया जाना है। इससे गुड्स ट्रांसपोर्ट में मदद मिलेगी। क्या बोले राहिल शरीफ… – राहिल ग्वादर में चीन – पाकिस्तान डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस (सीपीईसी) में स्पीच दे रहे थे। – राहिल ने कहा, "भारत इस डेवलपमेंट के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है। मैं बता देता हूं कि रॉ (RAW) इस पर नजर रख रखी है। – रॉ पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहती है। लेकिन हम किसी को भी फसाद का मौका नहीं देंगे। – बता दें कि पाकिस्तान ने बीते महीने बलूचिस्तान से एक रॉ एजेंट को पकड़ने का दावा किया था। इसका नाम कुलभूषण यादव बताया गया था। – भारत ने माना था कि वह फॉर्मर इंडियन नेवी अफसर था। लेकिन ये भी साफ कर दिया था कि वह जासूस नहीं है। – पाकिस्तान हमेशा कहता रहा है कि रॉ बलूचिस्तान को अलग करने के लिए अलगाववादियों को सपोर्ट कर रहा है। हालांकि,…