डायरेक्टर बोले- सुष्मिता से अफेयर के दौरान सुसाइड के करीब पहुंच गया था
|मुंबई. डायरेक्टर विक्रम भट्ट का कहना है कि वे कभी सुसाइड के बहुत करीब पहुंच गए थे। उस वक्त सुष्मिता सेन के साथ अफेयर के चलते उनका तलाक हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी का यह खुलासा किया। दरअसल, वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव गेम' को लेकर एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसी बोल्ड फिल्म बनाने का फैसला कैसे लिया? तब विक्रम ने अपनी और सुष्मिता की लव स्टोरी का एग्जाम्पल दिया। क्या कहा विक्रम ने… – विक्रम ने जवाब दिया, "फिल्म में तीन कैरेक्टर हैं रमोना रायचंद (पत्रलेखा), सैम (गौरव अरोड़ा) और अलीशा (तारा एलिशा बैरी) और मैं ऐसे लोगों से रियल लाइफ में भी मिला हूं। – कहानी एक ऐसी महिला की है, जिसके बारे में लोग कहते हैं कि उसने पैसों के लिए शादी की। जब उसका हसबैंड मर जाता है तो लोग कहते हैं उसने उसे मार दिया। वह एक गरीब फैमिली से आती है, ज्यादा इंग्लिश नहीं जानती। उसकी इन कमियों के चलते लोग उसपर डाउट करते हैं। – खुद को साबित करने के लिए वह अच्छे दिखने वाले लोगों के साथ वक्त गुजारती है। डेट करती है।…