टाटा स्टील बेच सकती है ब्रिटेन का कारोबार
|ब्रिटिश कारोबार में करीब तीन अरब डॉलर का घाटा उठाने के बाद टाटा स्टील अब ब्रिटेन के अपने समस्त कारोबार को बेचने पर विचार कर रही है। कंपनी ने 10 साल पहले एंग्लो-डच कंपनी कोरस का 8.1 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर यूरोप में प्रवेश किया था।