मनीष तिवारी के आरोप पर सुषमा ने किया पलटवार

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के यमन में भारतीय मूल के पादरी की हत्या मामले में ट्वीट कर लोगों के निशाने पर आ गए। तिवारी ने अपने ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि सरकार ने एक भारतीय पादरी को बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया। इसके जवाब में सुषमा ने अपने समर्थकों को जवाब देने के लिए कहा। इसके बाद ट्विटर पर कांग्रेस नेता पर जमकर हमले हुए।

तिवारी ने ट्वीट में लिखा ‘आईएसआईएस ने कथित तौर पर फादर थॉमस उझुन्नली को सूली पर चढ़ा दिया और बीजेपी सरकार ने कुछ भी नहीं किया। क्यों इसलिए कि वह एक ईसाई थे? श्रीमान प्रधानमंत्री, वह भी एक भारतीय थे।’ सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि पादरी के बारे में कोई प्रमाणिक सूचना नहीं है, जिनका कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह ने यमन में इस महीने अपहरण कर लिया था।

सुषमा ने तिवारी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जतायी। दिग्गज वक्ता मानी जाने वाली विदेश मंत्री ने ट्विटर इस्तेमाल करने वालों से कहा कि वे तिवारी को जवाब दें। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘दोस्तों! मैंने कुछ ट्वीट लाइक किये हैं। कृपया उन्हें देखें और स्वयं ही फैसला करें। उसके बाद मनीष तिवारी को जवाब दें।’


उनके इस ट्वीट के बाद तिवारी को ट्विटर पर हमला झेलना पडा। एक यूजर ने लिखा, ‘मनीष तिवारी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने 2014 के चुनाव में टिकट लेने से मना कर दिया था। नफरत फैलाना और बांटना उनके जीन में है।’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘आप पैदाइशी मूर्ख हैं?’ ऐसी खबरें थी जिसमें दावा किया गया था कि आईएस ने पादरी को गुड फ्राइडे के दिन जीसस क्राइस्ट के अंदाज सूली पर चढ़ा दिया गया। ट्विटर पर कुछ यूं उड़ा मनीष तिवारी का मजाक…

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi