मुस्लिम महिला से कहा, ब्रसल्ज पर जवाब दो, हुआ अरेस्ट
|लंदन में मैथ्यू बॉयल नामक एक शख्स ने ब्रसल्ज हमलों को लेकर एक नकाबपोश महिला से जवाब मांगा और इसे ट्विटर पर शेयर किया। ट्विटर पर इस शख्स की खूब खिंचाई हुई और बाद में इसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।
बॉयल साउथ लंदन की टैलंट और पीआर एजेंसी में पार्टनर हैं। उन्होंने बुधवार सुबह एक ट्वीट किया, ‘मैंने कल क्रॉयडॉन में एक मुस्लिम महिला को रोका। मैंने उससे ब्रसल्ज का जवाब देने को कहा। उसने मिमियाते हुए जवाब दिया कि इससे उसका कुछ लेना-देना नहीं है।’
बॉयल के ट्वीट का मतलब ब्रसल्ज में हुए सिलसिलेवार धमाकों से था। एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन जैसे अहम स्थानों पर हुए धमाकों में कम से कम 34 लोग मारे गए थे और करीब 200 घायल हुए थे।
लंदन के अखबार द टेलिग्राफ के मुताबिक बॉयल का ट्वीट वायरल हो गया। उन्होंने इससे बातचीत में कहा, ‘मुझे पता नहीं था कि यह ट्वीट ‘हैंडग्रेनेड’ साबित होगा। मेरे ट्वीट का गलत मतलब समझा गया। मैं उस महिला से भिड़ा नहीं। मैंने बस कहा, ‘एक्सक्यूज मी, क्या मैं ब्रसल्ज में हुई घटना पर आपके विचार जान सकता हूं?’ बॉयल ने कहा, ‘वह गोरी थी और अंग्रेज भी, उसने हिजाब पहना था। उसने मुझे बताया कि उसका इस घटना से कुछ लेना-देना नहीं है। मैंने उससे जवाब देने के लिए शुक्रिया कहा। उसके बेटे ने मुझे गुडबाय भी कहा।’
@MatthewDoyle31 did anyone accost you on the streets of Croydon after the Brevik shooting in Norway?
— Michael Maxwell (@MJMaxwell) March 23, 2016
Confronted a white man in Croydon yday. Asked him to explain Hitler & the Holocaust. He said "nothing to do with me." A mealy-mouthed reply
— Kimberley John ن (@kimberleyjohn_) March 23, 2016
I confronted a Somalian yesterday in Croydon. Asked her to explain Captain Phillips.She said "Nothing to do with me". A mealy mouthed reply.
— ®a$ ђaad Aтcђa™ (@ThaKingSlayer) March 23, 2016