डोपिंग मामले में फंसे अपने एथलीटों का बचाव करेगा रूस
|मॉस्को
रूस के उप-प्रधानमंत्री अर्काडी द्वोर्कोविच ने अपने एथलीटों का बचाव किया है, क्योंकि देश के खेल समुदाय को डोपिंग मामले में घसीट जा रहा है। द्वोर्कोविच ने शनिवार को कहा कि डोपिंग को लेकर माहौल बड़ा अस्थिर है।
उन्होंने कहा कि कि यह मामला तूल पकड़े, इससे गंभीरता पूर्वक निपटने की जरूरत है। फिलहाल उनका मुख्य लक्ष्य निर्दोष एथलीटों को बचाना है। ॉ
सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के खेल मंत्री विताली मुतको ने शुक्रवार को कहा कि करीब 27 एथलीट डोपिंग टेस्ट में असफल हुए हैं। इनमें 5 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता मारिया शारापोवा का नाम भी शामिल है। इन एथलीटों को मेल्डोनियम दवा के सेवन का दोषी पाया गया है, जिसे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने इस वर्ष 1 जनवरी से निषिद्ध दवाओं की सूची में डाल दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।