धैर्य रखना होगा, जल्दबाजी से फायदा नहीं: मैथ्यूज
|श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को यह बात स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि उनकी टीम ने हाल के प्रदर्शन से देश को निराश किया है जिसके कारण वे आईसीसी विश्व टी20 से बाहर हो गए। रेकॉर्ड के लिये श्रीलंका ने अपने अंतिम 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान के खिलाफ ही जीत दर्ज की है और वह इनमें किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश को पराजित नहीं कर सकी।
इंग्लैंड ने शनिवार को हुए मुकाबले में श्रीलंका को 10 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इस द्वीपीय देश को टूर्नमेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मैथ्यूज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए कुछ महीने काफी निराशाजनक रहे हैं। हमने प्रशंसकों को हताश किया है, हमने पूरे देश को निराश किया है। हम बिलकुल भी अच्छा क्रिकेट नहीं खेले। ‘
उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ यही कर सकते हैं कि इसी संयोजन पर कायम रहें, टीम में ज्यादा बदलाव की कोशिश नहीं करें। हमने 20 खिलाडियों को चुनने की कोशिश करनी चाहिए और छह महीने तक उनका आकलन करना चाहिए। उन्हें प्रदर्शन करने के लिये मौका देना चाहिए और देखना चाहिए कि वे प्रदर्शन के मामले में कैसे रहें। इसके बाद हम फैसला कर सकते हैं क्योंकि जल्दबाजी में लिये फैसलों से यह मामला नहीं सुलझेगा। हमें धैर्य बरतना होगा।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times