नॉर्थ कोरिया ने दी \’ब्लू हाउस\’ उड़ाने की धमकी, कहा- हल्के में न ले साउथ कोरिया
|सिओल. नॉर्थ कोरिया ने अब 'ब्लू हाउस' पर अटैक करने की धमकी दी है। यह साउथ कोरिया की प्रेसिडेंट पार्क गुएन हे का ऑफिशियल रेसिडेंस है। एक नॉर्थ कोरियन वेबसाइट पर पोस्ट किए गए स्टेटमेंट में पीसफुल रीयूनिफिकेशन ऑफ कोरिया पर नॉर्थ कोरियन कमेटी ने कहा, "नॉर्थ कोरियन आर्मी और रिवॉल्यूशनरी फोर्सेस अभी से ही जस्टिस के नाम पर पार्क और उसे सपोर्ट करने वाले यूएस के खात्मे को लेकर जवाबी जंग तेज करेगी।" कमेटी ने और क्या दी चेतावनी?… – वेबसाइट 'यूरिमिनजोकीरि' के मुताबिक, कमेटी ने वॉर्निंग दी है कि ऐसी चेतावनी पहली दी जा चुकी है, लेकिन इस बार इसे हल्के में न लिया जाए। – कमेटी ने मार्च में शुरू हुई यूएस-साउथ कोरिया ज्वाइंट मिलिट्री ड्रिल का भी जिक्र किया है, जो अप्रैल के अंत तक चलेगा। – उसके मुताबिक, नॉर्थ कोरिया का सब्र अब जवाब दे रहा है। कोरियाई प्रायद्वीप में सबसे बड़ा एक्सरसाइज – ड्रिल में में 17 हजार अमेरिकी और तीन लाख से ज्यादा साउथ कोरियन सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। – मंगलवार को इस ड्रिल में यूएस के न्यूक्लियर पावर एयरक्राफ्ट कैरियर ने भी…