WT20: भारत का बांग्लादेश से मुकाबला आज, सेमीफाइनल में पहुंचने का यह है समीकरण
|पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने तो सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब ग्रुप 2 में बाकी बची चार टीमों (ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश) में सेमीफाइनल के लिए जंग होगी। आइए देखते हैं कि भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की क्या शर्तें हैं…
पहली स्थिति- अगले दोनों मैच जीते
दो अंकों के साथ भारत अंक तालिका में अभी चौथे नंबर पर है। उसने दो मैच खेले और एक में जीत दर्ज की है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। एक मैच आज बांग्लादेश के खिलाफ है तो दूसरे में उसे 27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा। अगर भारत दोनों मैच जीत लेता है, तो उसके 6 अंक हो जाएगे और तालिका में वह दूसरे नंबर पर आ जाएगा।
दूसरी स्थिति- एक मैच हार जाए
टीम इंडिया अगर बांग्लादेश से जीत जाती है और ऑस्ट्रेलिया से हारती है तो उसके 4 अंक होंगे। ऐसे में वह चार मैचों में से दो जीत और जो हार के साथ होगी। ऐसी स्थिति में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। तब भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, तीनों के बराबर चार-चार अंक होंगे। ऐसे में रन रेट निर्णायक भूमिका तय करेगा। बेहतर रन रेट के लिए जरूरी है टीम इंडिया अपना मैच बड़े अंतर से जीते।
तीसरी स्थिति- रन रेट का खेल
अगर टीम इंडिया बांग्लादेश से हार जाती है और ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, वहीं ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हरा देता है। तो बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और भारत के अंक बराबर हो जाएंगे और तीनों में जिसका रन रेट ज्यादा होगा वह सेमीफाइनल में जाएगी। साथ ही पाकिस्तान 4 मैचों में से 3 हारकर बाहर हो जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times