पिता ने कहा- \’कंगना का जन्‍म अंतिम संस्‍कार जैसा था, हम तो बेटे की आस में थे\’

मुंबई. एक्‍ट्रेस कंगना रनोट  ने पिछले दिनों कहा था कि घरवाले उन्‍हें अनचाही संतान मानते थे। इस मामले में अब उनके पिता अमरदीप रनोट का भी बयान आया है। उन्‍होंने कहा कि कंगना का जन्‍म अंतिम संस्‍कार की तरह था। जब उसका जन्‍म हुआ था उस समय हमारे गांव में लड़कियों को लेकर माहौल सही नहीं था। गांव वाले घर आते और कहते एक और बेटी। इसलिए हमने ना खुशियां मनाई और ना ही मिठाई बांटी। हम उम्‍मीद कर रहे थे कि बेटा खोया है तो बेटा होगा।  बहन भी बोलीं, कंगना के जन्म पर घर में नहीं थी ख़ुशी…   कंगना की बह‍न रंगोली ने इस बारे में कहा, 'जब कंगना का जन्‍म हुआ तब घर में खुशी नहीं थी। मुझे याद है जब वह पैदा हुई थी जब हमारे रिश्‍तेदार आते और उसके लिए पहाड़ी शब्‍द कहते। जिसका मतलब अवांछित था।' बता दें कि मंगलवार(8 मार्च) को कंगना ने बताया था कि घरवाले उन्‍हें अनचाही संतान मानते थे।   इंटरनेशनल वुमेन्स डे के मौके पर 28 साल की एक्ट्रेस ने आह्वान किया कि केवल अपनी जिंदगी में शामिल पुरूषों की खुशी की परवाह करने वाली महिलाओं को ‘निस्वार्थ’ भारतीय महिलाओं के तौर पर…

bhaskar