लगातार दूसरे महीने घटी कारों की बिक्री
|देश में कारों की घरेलू बिक्री में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई। फरवरी में देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 3.94 फीसद घटी है। जबकि इसी दौरान दूसरे नंबर की हुंडई मोटर इंडिया ने 12.7 फीसद कम कारें बेची हैं।