उर्मिला अख्तर तो प्रिटी हुईं गुडइनफ, इन एक्ट्रेसेस ने भी की अलग धर्म में शादी
|मुंबई. हाल ही में उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 9 साल छोटे मुस्लिम कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है। महाराष्ट्रीयन हिंदू उर्मिला ने ये शादी सेरेमनी हिंदू रिवाज से हुई। जल्दी ही वो मोहसिन से निकाह भी करेंगी। मोहसिन कश्मीरी बिजनेस फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। प्रिटी ने चुना क्रिश्चियन दूल्हा… 41 साल की राजपूत हिंदू प्रिटी जिंटा ने अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से शादी की। ये शादी 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई। जीन लॉस एंजिलिस में रहते हैं और फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की…