गांधी को कोट करते हुए ट्रम्प की पोस्ट पर कंट्रोवर्सी, यूएस मीडिया ने बताया फर्जी
|वॉशिंगटन. रिपब्लिकन पार्टी की नॉमिनेशन में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने इंस्टाग्राम पर महात्मा गांधी को कोट करते हुए पोस्ट डाली है। अब इस पर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। यूएस मीडिया के मुताबिक, ट्रम्प द्वारा डाली गई पोस्ट के शब्द गांधी ने कभी नहीं कहें हैं। क्या पोस्ट डाली ट्रम्प ने… – ट्रम्प ने अपने सपोर्ट में भीड़ जुटाने के इरादे से महात्मा गांधी द्वारा कहे गए शब्दों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। – ट्रम्प ने पोस्ट में लिखा, "पहले उन्होंने आपको इग्नोर किया, उसके बाद वह आप पर हंसे, उसके बाद उन्होंने आपसे संघर्ष किया, उसके बाद आप जीत गए। – महात्मा गांधी।" – ट्रम्प ने पोस्ट में अलाबामा के इलेक्शन कैंपेन की फोटो डाली है। इसमें बड़ी संख्या में उनके सपोर्टर्स दिख रहे हैं। – इस पोस्ट के बाद उनके विरोधियों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। – एक टॉप पॉलिटिशियन वेबसाइट ‘द हिल’ ने कहा, "ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं कि गांधी ने कभी इस वाक्य का इस्तेमाल किया, जिसे कोट किया जा रहा है। – यह कोट 1918 में ट्रेड यूनियन में सोशलिस्ट लीडर निकोलस क्लेन ने कहा था। -…