बढ़ेगी बाइक टैक्सियों की संख्या

प्रमुख संवाददाता, नोएडा : ईवन-ऑड फॉर्म्युले में इस बार शहर का साथ बाइक टैक्सी भी निभाएंगी। अकेले नोएडा में 4 कंपनियों ने बाइक टैक्सी के लिए अप्लाई किया है। इसमें से नाऊ ने सबसे पहले बाइक टैक्सी लॉन्च करने की तैयारी की है। कंपनी 100 बाइक टैक्सियों के लिए अप्लाई कर चुकी है। इसके लिए लखनऊ में कई औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। नाऊ ने अथॉरिटी से परमिशन मिलने के बाद 5 टैक्सियों के साथ अपने ऐप का भी ट्रायल किया है। कंपनियां ये बाइक टैक्सियां कमर्शल नंबर प्लेट व कमर्शल लाइसेंस के साथ चलाएंगी।
नाउ के फाउंडर विवेक पांडे व भरत खंडेलवाल ने बताया की हमारी लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। कंपनी ने बाइक टैक्सी का शुरुआती किराया 8-10 रुपये और इसके बाद करीब 4 रुपये प्रति किमी के हिसाब से तय किया है। इसके अलावा एक रुपये प्रति मिनट के हिसाब से भी चार्ज जोड़ा जाएगा। नोएडा व गुड़गांव में बाइक टैक्सी का किराया अलग-अलग होने पर इस टैक्सी के को-फाउंडर आर्यन सोलंकी ने कहा कि दोनों शहर की जरूरतें, लाइसेंस प्रक्रिया व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगल-अलग है।
नोएडा के लिए नाऊ के अलावा जगदीप सिंह उप्पल, विवेक भाटी व एक अन्य कंपनी ने भी बाइक टैक्सी के लिए अप्लाई किया है और इनकी फाइलें भी प्रक्रिया में चल रही हैं। यह सभी फाइलें यूपी मोटरबाइक टैक्सी सर्विस के तहत आई हैं।

वर्जन
बाइक टैक्सी का पहला प्रपोजल पूरे एनसीआर में सबसे पहले नोएडा में ही आया था। जुलाई 2015 में एक प्राइवेट कंपनी ने मेट्रो स्टेशन से बाइक टैक्सी चलाने के लिए अप्लाई किया था। बाइक टैक्सियों के लिए नए सिरे से पॉलिसी बनानी थी। इसलिए यह मामला काफी समय तक लटका रहा।
– रचना यदुवंशी, एआरटीओ

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार