\’गर्लफ्रेंड\’ के शो को प्रमोट कर रहे हैं सलमान, शेयर किया लूलिया का वीडियो

मुंबई: सलमान खान ने बुधवार को ट्विटर पर कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के नए टीवी शो को प्रमोट किया। ऐसा पहला मौका है जब सलमान ने आफिशियली लूलिया से जुड़ी कोई बात सोशल मीडिया पर शेयर की है। पिछले दिनों खबरें गर्म थी कि सलमान लूलिया के साथ टीवी शो 'द फार्म' को होस्ट करेंगे। इस शो का रोमन वर्जन लूलिया होस्ट कर रही हैं, जिसका प्रोमो सलमान ने शेयर किया है। इस शो की तलाश में थे सलमान…     सलमान ने ट्वीट के जरिए यह भी बताया कि वह कई सालों से ऐसे शो की तलाश में थे। उन्होंने लिखा, " The show I've been wanting to do for longest time. It's like BiggBoss but on Farm.Kitna kuch kar sakte hai iske Sath http://fermavedetelor.protv.ro"  बता दें, सलमान-लूलिया का ये शो एक रियलिटीबेस शो होगा। इसमें सेलेब्रिटीज का एक ग्रुप होगा, जो खेती और पशु पालन करेगा। शो में कंटेस्टेंट को उनके फिजिकल वर्क के हिसाब से जज किया जाएगा। 

bhaskar