ईंट-भट्ठे में जहरीली गैस रिसने से 4 की मौत
|कानपुर
फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में मंगलवार देर रात ईंट-भट्ठे पर जहरीली गैस रिसने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कायमगंज थाने के एसओ के मुताबिक, कोई एफआईआर लिखाने नहीं आया है। यह महज एक ऐक्सिडेंट था।
फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में मंगलवार देर रात ईंट-भट्ठे पर जहरीली गैस रिसने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कायमगंज थाने के एसओ के मुताबिक, कोई एफआईआर लिखाने नहीं आया है। यह महज एक ऐक्सिडेंट था।
ब्राहिमपुर गांव में बीजेपी नेता अरुण दूबे का ईंट-भट्ठा है। मंगलवार दोपहर कच्ची ईंटें पकाने के लिए आग सुलगाई गई। काफी देर बाद जब चिमनी से धुआं नहीं दिखा तो मजदूर चिमनी का एक सिर चेक करने लगे। इस दौरान बृजवासी (55), धनीराम (32), सिंटू (33) और गजराज (54) भी वहां मौजूद थे। चेंबर में अचानक जहरीली गैस बनी और चारों वहीं गिरकर तड़पने लगे।
आसपास के लोगों ने शोर मचाकर दोनों को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार