10 Deadliest Missiles: कुछ, 30 मिनट में कहीं भी मचा सकती हैं तबाही

इंटरनेशनल डेस्क. नॉर्थ कोरिया फिर अपने तानाशाही रवैये को लेकर चर्चा में है। वॉर्निंग के बावजूद 7 फरवरी को उसने लॉन्ग रेंज मिसाइल लॉन्च किया। नॉर्थ कोरिया के मुताबिक, उसने सैटेलाइट लॉन्च किया है, जबकि जापान और अमेरिका ने इसे मिसाइल टेस्ट बताया है। साल के शुरुआत में नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम टेस्ट कर पूरी दुनिया को चौंकाया था। यूएस को दी थी एटमी अटैक की धमकी…     – 2015 में नॉर्थ कोरिया ने यूएस पर एटमी अटैक करने की खुली धमकी दी थी। – बता दें कि इस तानाशाह देश ने टैपोडोन्ग-1 और टैपोडोन्ग-2 जैसी मिसाइल्स डेवलप कर ली हैं।  – टैपोडोन्ग-2 की मारक क्षमता करीब 10,500 किमी तक है।  – मतलब, अमेरिका के वेस्ट कोस्ट तक बम गिराने की ताकत। – हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्तमान मॉडल न्यूक वीपन ले जाने में केपेबल नहीं है।   (इस मौके पर dainikbhaskar.com आपको टॉप-10 खतरनाक मिसाइल्स के बारे में बता रहा है। इनमें कुछ इंटर-कॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल्स हैं, जो सिर्फ 30 मिनट में एक कॉन्टिनेन्ट से दूसरे कॉन्टिनेन्ट के किसी भी हिस्से को तबाह कर सकती हैं।)   एलजीएम-30…

bhaskar