फ्यूचर एरोप्लेन एन्टिपोड: 11 मिनट में तय करेगा लंदन से न्यूयॉर्क का सफर

इंटरनेशनल डेस्क. इंडस्ट्रियल डिजाइनर चार्ल्स बॉम्बार्डियर ने एक नए हाइपरसॉनिक जेट 'एन्टिपोड' का कॉन्सेप्ट पेश किया है। इस जेट को लेकर उनका दावा है कि लंदन से न्यूयॉर्क की 5566 किमी की दूरी ये महज 11 मिनट में तय कर लेगा। इसमें 10 पैसेंजर्स बैठ सकेंगे और इसकी रफ्तार 29,635 किमी प्रति घंटा होगी।      ये हैं फ्यूचर प्लेन एन्टिपोड जेट की खासियत…. – इस जेट की रफ्तार सुपरसॉनिक स्क्रीमर एयरक्राफ्ट से दोगुनी और कॉन्कॉर्ड से 12 गुना तेज है। – ये जेट 20 हजार किमी की दूरी महज आधे घंटे में तय कर लेगा।  – इस जेट के विंग्स रॉकेट बूस्टर के साथ फिट किए जाएंगे। – इसके जरिए जेट 40 हजार फीट की ऊंचाई और 6174 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद मिलेगी। – इसमें स्क्रैमजेट इंजन फिट किया जाएगा। इसके जरिए 14 हजार kmph से 25 हजार kmph की रफ्तार मिलती है। – स्क्रैमजेट इंजन ऑक्सीजन के भारी-भरकम टैंक रखने के बजाय वायुमंडल (एटमॉस्फियर) से ऑक्सीजन का इस्तेमाल करेगा।   जानें डिजाइनर चार्ल्स बॉम्बर्डियर के बारे में – इंडस्ट्रियल डिजाइनर चार्ल्स कैनेडियन एयरक्राफ्ट कंपनी…

bhaskar