भारतवंशी को ‘रंग-रूप’ के कारण अमेरिका से निकाला!
|लंदन
अमेरिका के बिजनेस टूर पर गए भारतीय मूल के ब्रिटिश ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी इमिग्रेशन के अधिकारियों ने उन्हें उनके रूप-रंग के कारण 13 घंटे तक रोके रखा और फिर वहां से डिपोर्ट कर दिया।
अमेरिका के बिजनेस टूर पर गए भारतीय मूल के ब्रिटिश ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी इमिग्रेशन के अधिकारियों ने उन्हें उनके रूप-रंग के कारण 13 घंटे तक रोके रखा और फिर वहां से डिपोर्ट कर दिया।
एक अमेरिकी सुरक्षा कंपनी के साथ काम करने वाले अमरीत सुराना को 17 जनवरी को डेट्रॉयट में रोका गया, जब वह एरिजोना जाने वाले विमान पर सवार होने वाले थे।
सुराना के पास सभी जरूरी दस्तावेज थे, जिसकी सुविधा वीजा के बिना अमेरिका की यात्रा करने वाले 38 देशों के नागरिकों को होती है, जो बिना वीजा के अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,