आमिर अब बोले- भारत सबसे अच्छा, दो हफ्तों से ज्यादा देश से बाहर नहीं रह सकता
|मुंबई. इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर आमिर खान ने कहा कि वे दो हफ्तों से ज्यादा देश से बाहर नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा – यहां (भारत में) जन्म लिया, मरूंगा भी यहीं। मैं भारत नहीं छोड़ने वाला। आमिर ने ये बात सोमवार को मुंबई में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के 10 साल पूरे होने की खुशी में दी गई पार्टी में कहीं। यहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। आमिर को अब किस बात का अफसोस… आमिर ने आगे कहा, “पत्नी किरण ने मुझसे प्राइवेट डिस्कशन मे जो भी कुछ बोला, वो मुझे पब्लिक फोरम पर नहीं कहना चाहिए था। मुझे बाद में इस बात का अहसास हुआ कि मैंने गलत जगह पर प्राइवेट बातें कीं।" आमिर ने क्यों दिया ऐसा बयान… – दरअसल, आमिर ने एक दिन बाद अक्षय कुमार के बयान का जवाब देते हुए ये बात कही। – एक दिन पहले अक्षय ने बिना नाम लिए कहा था कि 'अप्स एंड डाउन' किसी भी देश में होता रहता है। – पर इसका मतलब यह नहीं कि कोई इसे लेकर बोल्ड स्टेटमेंट दे। आमिर खान ने और क्या कहा? – कुछ लोगों ने मेरी बात को गलत समझा और मुझ पर गुस्सा हुए। – कुछ लोगों को लगता है कि मैं देश छोड़ना चाहता हूं।…