‘पॉलिटिकल एनिमल’ हैं मेयर : AK

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मेयर को ‘पॉलिटिकल एनिमल’ कहा है। एमसीडी को पैसा देने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि तीनों नगर निगमों को जितना पैसा दिया जाना चाहिए था, उतना पैसा दे दिया गया है। खुद निगम के तीनों आयुक्तों ने यह लिखकर दिया है कि सरकार को अब निगम का कोई भी बकाया पैसा नहीं देना है। मेयर इसलिए मना कर रहे हैं, क्योंकि वे पॉलिटिकल एनिमल हैं, इसलिए वे बयानबाजी कर रहे हैं। दिल्ली सचिवालय में ऑड-ईवन फॉर्मूले को लेकर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सवाल पूछा गया किया कि एमसीडी के मेयर हड़ताल की धमकी दे रहे हैं, इस पर केजरीवाल ने कहा कि निगम का एक भी पैसा बकाया नहीं है। वहीं दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल द्वारा मेयरों को पॉलिटिकल एनिमल कहने की कड़ी निंदा की है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री राजनीतिक मर्यादाएं खो चुके हैं। उन्हें यह भी याद नहीं कि मेयर दिल्ली के प्रथम नागरिक होते हैं। यह मेयरों का नहीं, दिल्ली वालों का अपमान है। उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल का यह कहना कि तीनों एमसीडी कमिश्नर ने उन्हें लिखकर दिया है कि तीसरे वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार अब दिल्ली सरकार को तीनों एमसीडी को कोई पैसा नहीं देना है, पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि या तो वह 24 घंटों के अंदर तीनों एमसीडी कमिश्नरों के पत्रों को दिल्ली के लोगों के सामने रखें या फिर तीनों मेयरों से माफी मांगें। या फिर सार्वजनिक बहस के लिए खुद सामने आएं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi