केंद्र का अगला निशाना सिसौदिया या सत्येंद्र जैन : सीएम
|विशेष संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया या पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को निशाना बनाकर छापे मारे जा सकते हैं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया। पीएमओ सूत्रों का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि सिसौदिया एवं जैन के अधीन काम करने वाले ऑफिसर्स पर दबाव डाला जा रहा है कि कुछ ऐसी चीज हासिल की जाए, जिस पर दोनों मंत्रियों ने गलती से साइन किए हों। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पीएमओ सूत्र…अगला छापा मनीष या सतेन्द्र पर होगा। इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में सीएम ने लिखा है कि मोदी जी आप कुछ भी कर लो, सचाई हमारे साथ है, भगवान हमारे साथ है, आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।’ सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सचिवालय में छापा मारा था। सीबीआई ने दावा किया था कि यह छापा प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के ऑफिस में मारा गया था लेकिन दिल्ली सरकार ने कहा था कि सीबीआई ने सीएम ऑफिस में छापेमारी की थी। शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार हमें फेल करने की पूरी कोशिश कर रही है और दिल्ली सरकार के काम में अड़चनें पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन के समय से ही हमारे खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही थी। जब पार्टी बनी तो भी साजिश हुई और अब दिल्ली में हमारी सरकार बनी है तो भी बड़े-बड़े षडयंत्र रचे जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारी ताकत सचाई और पारदर्शिता है। इसी ताकत के बल पर हम केंद्र की साजिशों को कामयाब नहीं होने देंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।