ममता ने राज्य को दिलाया 2.5 लाख करोड़ का निवेश प्रपोज़ल
|क्या पश्चिम बंगाल कारोबारी निवेश के नए अड्डे के तौर पर उभर रहा है? राज्य सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनस समिट के जरिए 37 अरब डॉलर यानी करीब ढाई लाख करोड़ का निवेश जुटाया गया है।
राज्य को इतना बड़ा कारोबारी निवेश प्रस्ताव लगातार दूसरे साल मिल रहा है। इससे पहले पिछले साल पश्चिम बंगाल को 2,43100 करोड़ रुपयों के कारोबारी निवेश का प्रस्ताव मिला था। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए बताया कि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से ही करीब 1,16958 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव आया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में निवेश के लिए विभिन्न सेक्टरों से प्रस्ताव आए हैं, जिनमें टेक्सटाइल, खनन, पावर, आइटी ऐंड टेलिकॉम, शहरी विकास, हाउसिंग, टूरिज़म, हेल्थ और एजुकेशन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि बंगाल ग्लोबल बिज़नस समिट के पिछले संस्करण में भी करीब ढाई लाख करोड़ रुपयों का प्रस्ताव राज्य सरकार को मिला था, जिसमें से 95 हजार करोड़ का निवेश किया जा चुका है, जबकि बाकी प्रस्तावों पर काम जारी है।
गौरतलब है कि ममता सरकार से पहले वामदलों की सरकार के अंतिम दौर में उद्योग और निवेश को लेकर कारोबारियों के बीच राज्य की नकारात्मक छवि तैयार हो गई थी। सरकार और उद्योगपतियों के बीच विवाद का ही परिणाम था, कि टाटा ने अपने ‘नैनो’ प्रॉजेक्ट के लिए पश्चिम बंगाल को छोड़कर गुजरात में प्लांट लगाने का फैसला किया।
Read in English: Mamata Banerjee gets biz proposals worth Rs 2.5L cr
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business