मौन प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिला को ट्रंप की रैली से निकाला

वॉशिंगटन
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान हिजाब पहने एक मुस्लिम महिला को खड़े होकर मौन प्रदर्शन करने पर बाहर निकाल दिया गया।

56 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट रोज हामिद स्टैंड में ट्रंप के ठीक पीछे खड़ी थीं। हामिद ने हिजाब और टी शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर लिखा था, ‘सलाम, मैं शांति के लिए आई हूं।’ हामिद ट्रंप के भाषण के दौरान खड़ी रहीं। इस बीच ट्रंप के कैंपेन स्टाफ ने हामिद और उनके साथी को वहां से बाहर निकाल दिया।

जब दोनों को बाहर निकाला जा रहा था, तो ट्रंप के समर्थक ‘गेट आउट’ कहते हुए उनकी हूटिंग कर रहे थे। रैली से बाहर निकाले जाने के बाद हामिद ने टीवी चैनल सीएनए से कहा, ‘मेरी चिल्लाकर इवेंट में बाधा डालने की कोई योजना नहीं थी। मैं बस ट्रंप के समर्थकों को बताना चाहती थी कि मुस्लिम आखिर चाहते क्या हैं। मुझे लगता है कि ट्रंप के समर्थक संभवत: कभी किसी मुस्लिम से नहीं मिले हैं। इसलिए मैंने वहां जाकर उन्हें अवसर दिया।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,