चोट के कारण मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया टूर से बाहर, भुवनेश्वर की हुई वापसी

पर्थ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह टीम में गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह मिली है। चोट के कारण 9 महीनों बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले शमी के हैमस्ट्रिंग में शुक्रवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 अभ्यास मैच से पहले खिंचाव आ गया था।

इस चोट के चलते 25 वर्षीय शमी अभ्यास मैच में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए। टीम मैनेजमेंट शमी की चोट पर कड़ी निगाह रखे हुए था। टीम प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार शमी को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी और चिकित्सा सलाह के अनुसार उनके बारे में फैसला किया गया।

शमी को विश्व कप के दौरान घुटने की चोट लगी थी और उन्होंने दर्द के बावजूद इस टूर्नमेंट में हिस्सा लिया था। शमी के घुटने की सर्जरी हुई और इसके चलते वे 8 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे। उन्होंने दिसंबर में विजय हजारे ट्रोफी के दौरान मैदान पर वापसी की और हैदराबाद के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi