मैन ऑफ द मैच डोवाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल बहुत लो प्रोफाइल रहते हैं, लेकिन भूमिका अक्सर बहुत हाई प्रोफाइल होती है। जैसे यह बात कि प्रधानमंत्री मोदी नवाज शरीफ से मिलने जा रहे हैं, सिर्फ डोवाल को पता थी। होमवर्क विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था, लेकिन विदेश सचिव एस. जयशंकर की भूमिका को लेकर कई तरह की चर्चा है।    सन्न हाईकमीशन  जानते हैं, मोदी के मिशन लाहौर से दिल्ली में सबसे ज्यादा हैरान कौन था? दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग । घर में क्या हो रहा है, इसकी भनक उनके अफसरान को तब लगी, जब भारतीय पीएम ने ट्वीट करके इसका ऐलान किया।    अंदर की बात !  लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और डोवाल ने यह मिशन पाकिस्तान अब क्यों शुरु किया और पहले क्यों नहीं, यह इन दोनों के अलावा कोई भी नहीं जानता है। कयास कई तरह के हैं, जैसे नवाज शरीफ से तो प्रधानमंत्री छह बार मिल चुके हैं, लेकिन वह जानते हैं कि पाकिस्तान में असली सत्ता नवाज शरीफ के नहीं, बल्कि सेना के हाथ में हैं। शरीफ कुछ करेंगे, तो पाकिस्तान की सेना उस पर कारगिल स्टाइल में पानी फेर देगी। अब नवाज शरीफ ने सेना के ही…

bhaskar