100 Cr के पार हुई ‘बाजीराव…’, 2015 में इस क्लब में पहुंचीं ये 7 फिल्में

मुंबई. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने दूसरे सप्ताह शुक्रवार को 12.25 करोड़ और शनिवार को 10.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। घरेलू बॉक्स पर अब तक इस फिल्म ने 108.7 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।   जल्दी ही छोड़ सकती है 'दिलवाले' को पीछे   ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो 'बाजीराव…' जल्दी ही 'दिलवाले' को ओवरटेक कर लेगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "The tables have turned. #BajiraoMastani leads, #Dilwale slows. Gap between the total narrows. #BajiraoMastani to overtake soon. India biz." बता दें कि 'दिलवाले' ने दूसरे शुक्रवार 8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। यह 'बाजीराव…' के दूसरे शुक्रवार के कलेक्शन के मुकाबले 4.25 करोड़ रुपए कम है।   इस साल 100 करोड़ में पहुंचने वाली 7वीं फिल्म   संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'बाजीराव मस्तानी' इस साल 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 7वीं फिल्म बनी है। इसके अलावा कौन-कौन सी फिल्मों ने इस क्लब में जगह बनाई? जानने के लिए क्लिक करें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar