दागी बोलर आमिर का भविष्य चयनकर्ताओं के हाथ में

कराची

स्पॉट फिक्सिंग के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर राष्ट्रीय टीम में चयन के पात्र हैं लेकिन यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे उसे चुने या नहीं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज यह जानकारी दी। पीसीबी ने आज बयान जारी करके बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर की राष्ट्रीय टीम में संभावित वापसी का रास्ता साफ करने का प्रयास किया।

बयान के अनुसार, ‘छह महीने के प्रोबेशन के बाद आमिर सफलता के साथ घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हिस्सा ले रहा है। उसने बीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के तहत आमिर को फिटनेस शिविर में बुलाया गया जिससे वह राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ घुल मिल पाएगा। उसका राष्ट्रीय टीम में चयन, जिसके लिए वह योग्य है, चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi