चीन में प्रदूषण को लेकर हालात बिगड़े, बीजिंग समेत 40 शहरों में रेड अलर्ट
|उत्तरी चीन में बीजिंग और तिआनजिन सहित कुल 40 शहरों में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदूषण आपातकाल प्रबंधन मुख्यालय ने मंगलवार को कहा कि बाओडिंग, हंडन, लैंगफैंग और शिंगतई प्रांतों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।