अलकायदा से जुड़े अमेरिकी नागरिक को 10 साल की कैद

  सना। यमन की अदालत ने एक अमेरिकी नागरिक को 10 साल की सजा सुनाई है। इसे आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े होने और यमन के एक सिक्युरिटी अफसर की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई है। न्यायिक विभाग के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।  यमन की मिलिट्री कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद अमेरिकी नागरिक शरीफ मोबले को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। सुनवाई के दौरान अदालत में हाई लेवल के सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबले साल 2010 में अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ अरबी लैंग्वेज की स्टडी के लिए सना आया था। बाद में उसे यमन के सुरक्षा बलों ने अलकायदा के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसी साल मई में मोबले को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इसी दौरान उसने एक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

bhaskar