कांस्य पदक जीतकर भाग्यशाली रहा भारत: अजितपाल
|विश्व कप विजेता भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितपाल सिंह का मानना है कि भारत ने हाकी विश्व लीग फाइनल के ग्रुप चरण में ‘दयनीय’ प्रदर्शन किया और उनकी किस्मत अच्छी थी कि वे कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
अजितपाल ने कहा, ‘टूर्नामेंट का प्रारुप ऐसा है कि सभी आठ टीमें क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। अगर आप लीग चरण में भारत के प्रदर्शन का आंकलन करो तो जर्मनी के खिलाफ ड्रॉ को छोड़कर उनका प्रदर्शन दयनीय था। नॉकआउट चरण में कुछ भी संभव है और भारत ने क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड को हराकर और फिर नीदरलैंड को हराकर कांस्य पदक जीतते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।’
पढ़ें ब्लॉग: चक दे इंडिया, लेकिन दूर करो कमजोरियां
उन्होंने कहा कि पदक सकारात्मक संकेत है लेकिन हमारी टीम को अगर अगले साल ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना है तो अधिक निरंतरता लानी होगी। हाकी विश्व लीग नया टूर्नामेंट है और इसकी तुलना विश्व कप या ओलंपिक से नहीं की जा सकती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।