एक्ट्रेस बनने से पहले न्यूज रीडर थीं स्मिता, मौत के बाद रिलीज हुईं 14 फिल्में

एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदी फिल्मों में जब भी आर्ट कलाकारों की बात होती है तो सबसे पहले स्मिता पाटिल का नाम लिया जाता है। 17 अक्टूबर 1955 को पुणे, महाराष्ट्र में जन्मी स्मिता का 13 दिसंबर, 1986 को 31 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। आज अगर वो हमारे बीच होतीं तो पूरे 60 साल की हो गई होतीं।    स्मिता का करियर काफी छोटा रहा, लेकिन इसी दौरान उन्होंने कई शानदार फिल्में कीं। कुछ ही सालों के करियर में उन्होंने मंथन (1977), भूमिका (1977), आक्रोश (1980), बाजार (1982), नमक हलाल (1982), अर्थ (1982), मंडी (1983), मिर्च मसाला (1985) जैसी यादगार फिल्में दीं।   उनकी 29वीं डेथ एनिवर्सरी के मौके पर dainikbhaskar.com आपको बता रहा है उनकी लाइफ से जुड़े कुछ Facts…   एक्ट्रेस से पहले थीं न्यूज रीडर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्मिता पाटिल फिल्मों में आने से पहले एक न्यूज रीडर थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने फोटोग्राफी में भी अपनी पहचान बनाई थी।   मौत के बाद रिलीज हुई 14 फिल्में उनकी करीब 14 फिल्में ('मिर्च मसाला', 'डांस-डांस', 'ठिकाना', 'सूत्रधार', 'इंसानियत के दुश्मन',…

bhaskar