IPTL: टेनिस दिग्गज की भिड़ंत के लिए दिल्ली तैयार
|इंटरनैशनल प्रीमियर टेनिस लीग (IPTL) का कारवां राजधानी पहुंच चुका है। पहले जापान के कोबे और फिर फिलिपिंस की राजधानी मनीला में धमाल मचाने के बाद टेनिस के सुपरस्टार्स आज से अगले दो दिनों तक अपना जलवा बिखेरेंगे। मेंस वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकिवच,नंबर 2 एंडी मरे और विमिंस वर्ल्ड नंबर 1 सेरेना विलियम्स अलग-अलग वजहों से यहां नहीं दिखेंगे। लेकिन, सबको इंतजार होगा दो पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 रोजर फेडरर और राफेल नडाल के मुकाबले का। फेडरर यूएई रॉयल्स जबकि नडाल इंडियन एसेज की ओर से कोर्ट पर उतरेंगे। हालांकि, इन दोनों टीमों का मुकाबला दिल्ली लेग के आखिरी दिन यानी 12 दिसंबर को शाम 7.30 बजे से होगा।
इंडियन एसेज आगे
पिछले साल हुए पहले एडिशन की चैंपियन टीम इंडियन एसेज कोबे और मनीला लेग के बाद आगे चल रही है। पांच टीमों की IPTL में इंडियन एसेज ने लगभग 55 प्रतिशत जीत हासिल की है। हालांकि, फिलिपिन मावेरिक्स से इंडियन एसेज को कड़ी टक्कर मिल रही है।
अलग है फॉर्मेट
IPTL का फॉर्मेट कुछ अलग है। इसमें हरेक टीम को हरेक लेग में एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलना है। हरेक मुकाबले में पांच मैच खेले जाएंगे हालांकि सभी मैच एक-एक सेट के होंगे। दो टीमों की भिड़ंत में मेंस सिंगल्स, विमिंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, मिक्स्ड डबल्स और पास्ट चैंपियंस सिंगल्स मैच खेले जाते हैं। जो प्लेयर या डबल्स टीम पहले छह गेम जीत लेती है वह विजेता घोषित की जाती है। हरेक गेम से टीम को एक पॉइंट मिलता है। एक-एक सेट के पांच मैचों के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट बनाने वाली टीम विजेता बनती है। पांचों लेग के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट स्कोर करने वाली टीम को चैंपियन बनने का गौरव हासिल होगा। दो टीमों के बराबर पॉइंट्स होने पर टाईब्रेक के भी नियम बनाए गए हैं। IPTL विनर को 10 लाख अमेरिकी डॉलर और एक ट्रोफी मिलेगी।
सुपरस्टार लाइन अप
इंडियन एसेज : राफेल नडाल, एग्नीश्का रादवांस्का, सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्नाफिलिपिन मावेरिक्स : मार्क फिलिपोसिस, मिलोस राओनिच, रिचर्ड गास्केट
यूएई रॉयल्स : लिएंडर पेस, मरात साफिन
सिंगापुर स्लैमर्स : रोजर फेडरर, अना इवानोविच, टॉमस बर्डिच, मारिन सिलिच, गोरान इवानिसेविच, डेनिएल नेस्टर
जापान वॉरियर्स : बेलिंडा बेंचिच, कार्लोस मोया, निक किर्गियोस, जस्टिन ब्राउन, मार्सेलो मेलो
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News