केजरीवाल के फॉर्म्युले पर CJI बोले, नो प्रॉब्लम

नई दिल्ली

दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी की सड़कों पर एक दिन छोड़कर सम-विषम नंबरप्लेट की निजी गाड़ियों को चलने की अनुमति देने से संबंधित फैसले को भारत के मुख्य न्यायाधीश का समर्थन मिला है। दिल्ली सरकार यह नियम 1 जनवरी से लागू करने की घोषणा कर चुकी है। इस फैसले की व्यावहारिकता को लेकर हालांकि केजरीवाल सरकार पर काफी सवाल भी खड़े हो रहे थे।

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टी.एस.ठाकुर ने रविवार को दिल्ली सरकार की इस प्रस्तावित योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘दिल्ली सरकार के सम-विषम नंबर की गाड़ियों से जुड़ी योजना से जजों को कोई दिक्कत नहीं है।’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य न्यायाधीश के इस बयान को ‘बेहद प्रोत्साहित’ करने वाला बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्य न्यायाधीश द्वारा सम-विषम योजना का समर्थन करने का हम स्वागत करते हैं। यह बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। सुप्रीम कोर्ट के जज जब कार पूल करेंगे तो इससे लाखों लोगों को प्रेरणा मिलेगी। शुक्रिया माई लॉर्ड्स’

इससे पहले केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि एक दिन छोड़कर सम-विषम नंबरप्लेट की गाड़ियों को दिल्ली की सड़क पर चलाने की योजना शुरुआती दौर में परीक्षण के तौर पर लागू की जाएगी। उन्होंने कहा था कि राजधानी में प्रदूषण की आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया था कि अगर परीक्षण के दौरान लोगों को इससे दिक्कत आई तो सरकार इसे आगे लागू नहीं करेगी।

उन्होंने कहा था, ‘अभी इस बात पर फैसला लिया जाना है कि परीक्षण की यह अवधि 20 दिन की हो या फिर 3 महीने की। हम इसे 20 दिन में करना चाहते हैं। हमें इसके लिए इस पूरी प्रक्रिया में हिस्सेदारी करने वाले अलग-अलग विभागों से भी बात करनी होगी। एक-दो दिन के अंदर हम इस मामले में विज्ञापन निकालकर आम जनता के सुझाव लेंगे। जैसा जनता कहेगी, हम वैसा ही करेंगे।’

फिलहाल के लिए दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करने के लिए 1 जनवरी की तारीख मानकर चल रही है, लेकिन केजरीवाल ने माना कि इस सिलसिले में जमीनी काम किया जाना बाकी है। सरकार की योजना इस योजना को लागू किए जाने के 15 दिन बाद इसकी समीक्षा करना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi