फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ पर उमड़ा दर्शकों का प्रेम, पहले दिन की कमाई 10 करोड़ के करीब
|फिल्म का नाम भले ही ‘हेट स्टोरी’ हो मगर दर्शक लगातार इस फ्रेंचाइज़ी से लगातार प्रेम दर्शा रहे हैं। पहली 2 ‘हेट स्टोरी’ की सफलता के बाद इसका तीसरा भाग ‘हेट स्टोरी 3’ भी कामयाबी के दरवाजे पर दस्तक दे चुका है।