हॉकी वर्ल्ड लीग: भारत ने जर्मनी को ड्रॉ पर रोका

रायपुर

हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल के शुरुआती मैच में अर्जेंटीना से 0-3 से मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की है। हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल के दूसरे मैच में भारत ने ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी को ड्रा पर रोकने में सफलता पाई। पहले हाफ में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने अंतिम क्वॉर्टर में वापसी की। चौथे क्वॉर्टर में आकाशदीप सिंह ने गोल दागकर भारत को जर्मनी से 1-1 से बराबरी दिलवाई।

जर्मनी की तरफ से पहले क्वॉर्टर में निकलस ने गोल किया और भारत के खिलाफ 0-1 से बढ़त हासिल कर ली।

मेजबान भारतीय टीम ने रायपुर मैच में अर्जेंटीना के साथ हुए पिछले मैच से काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई बार जर्मनी टीम को छकाने में कामयाब रही। भारत के पास कई बार गोल करने के कई मौके आए लेकिन भारतीय टीम उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई।

सरदार की टीम ने दो मैचों में से एक में जीत और एक में हार हासिल की है। अगले मैच में भारत का सामना नीदरलैंड्स से होगा।

मैन ऑफ द मैच बने सरदार ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश है, हम सही रास्ते पर चल रहे हैं, हमने आज अर्जेंटीना के खिलाफ किए प्रदर्शन से बेहतर किया और उम्मीद करते हैं कि नीदरलैंड्स के खिलाफ हमारा प्रदर्शन और बेहतर होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News