‘स्पेक्ट्र’ में चुंबन दृश्य को काटने के सेंसर बोर्ड के फैसले को मनमाना : शबाना आजमी
|प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी ने शुक्रवार को कहा कि देश में बढ़ती असहिष्णुता चिंता की बात है और लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। सामाजिक मुद्दों पर अकसर अपनी राय रखने वाली 65 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्मादी समूहों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए।