भारत को बड़े क्षेत्रीय व्यापार समझौतों से जुड़ना चाहिए: वर्ल्ड बैंक
|वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत को क्षेत्रीय व्यापार आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) जैसे बड़े व्यापार समूहों से जुड़ना चाहिए क्योंकि यह देश के लिए अच्छा होगा। वर्ल्ड बैंक के भारत में क्षेत्रीय निदेशक ओनो रुल ने कहा, ‘वैश्विक मुक्त व्यापार और क्षेत्रीय व्यापार समझौतों से जुड़े मुद्दों को लेकर काफी विवाद है। संतुलित रुख के तहत मेरे हिसाब से यह भारत के लिए अच्छा होगा वह आरसीईपी जैसे क्षेत्रीय व्यापार समझौतों से जुड़े…।’
विश्वबैंक के ताजा ‘इंडिया डिवेलपमेंट अपडेट’ पेश किए जाने के मौके पर उनसे यह पूछा गया था कि क्या भारत को क्षेत्रीय व्यापार समझौतों से जुड़ना चाहिए। रुल ने यह भी कहा कि विश्वबैंक भारत के विकास लक्ष्यों को समर्थन देने के लिए करीब 5 अरब डॉलर निवेश कर सकता है।
भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में वर्ल्ड बैंक के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा, ‘भारत को कौशल बनाने की शुरुआत दो साल के कम उम्र के बच्चों में पोषण के साथ होती है और फिर यह प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता की ओर जाता है और फिर माध्यमिक शिक्षा में दाखिला तथा उसके बाद उच्च शिक्षा में नामांकन और फिर कौशल को निजी क्षेत्र से जोड़ने की बारी आती है। यह केवल छह महीने का प्रशिक्षण नहीं है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business