शादी को लेकर चल रही खबरें पूरी तरह गलत, जब करूंगी तब बता दूंगी : बोलीं अनुष्का शर्मा
|बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल फिलहाल शादी करने नहीं जा रही हैं। उनकी शादी को लेकर जो बातें और कयास लग रहे हैं, वे फिजूल हैं। यह कहना है एनएच10 को लेकर बतौर प्रड्यूसर तारीफें बटोर चुकीं और दिल धड़कने दो, पीके जैसी तमाम फिल्मों की कामयाब एक्ट्रेस खुद अनुष्का शर्मा का।