Vfx Series: खिलौने को बना दिया शेर, ऐसे शूट हुए थे \’हाउसफुल\’ के सीन्स
|'हाउसफुल 3' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। इस सीरिज की थर्ड फिल्म में इस बार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के अलावा अभिषेक बच्चन, नर्गिस फखरी और जैकलिन फर्नांडीज नजर आएंगे। पिछली दो फिल्में तो साजिद खान ने बनाई थी मगर 'हाउसफुल 3' को राइटर जोड़ी साजिद-फरहाद डायरेक्ट करेंगे। फिल्म के पहले दो प्रीक्वल हिट हुए थे। कॉमेडी के चलते यह सीरीज दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। फिल्म के कुछ कॉमिक सीन्स को फिल्माने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स का भरपूर सहारा लिया गया था। वैसे भी बिना VFX के अब किसी फिल्म की कल्पना करना मुश्किल हो गया है। दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सीन्स को और प्रभावी बनाने के लिए इस तकनीक का उपयोग करते हैं। कैसे काम करती है VFX(विजुअल इफेक्ट्स) तकनीक फिल्ममेकिंग के दौरान विजुअल इफेक्ट्स (VFX) से किसी सीन को पूरी तरह अलग कर दिया जाता है। यानी लाइव शूट के दौरान किसी छोटी चीज को बढ़ा बना देना या फिर कल्पना करके कुछ ऐसा दिखा देना, जिस पर यकीन हो जाए। इसे Computer Generated Imagery (CGI) भी कहते हैं। इसके लिए Eyeon Fusion, Autodesk Maya, Stop Motion Pro, Adobe After Effects जैसे बहुत से…