302Cr कमाने वाली शाहरुख-काजोल की \’DDLJ\’ में हुईं ये 13 MISTAKES
|मुंबई: इंडियन सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं। 19 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक खास दर्जा रखती है। 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक 302 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने शाहरुख और काजोल को रातों रात सुपरस्टार बना दिया था। फिल्म को 41वें फिल्मफेयर में 10 अवॉर्ड्स मिले थे। बेस्ट फिल्म, डायरेक्शन, एक्टर, एक्ट्रेस, स्क्रीनप्ले, डायलॉग से लेकर म्यूजिक केटेगरी के अवॉर्ड्स DDLJ के नाम रहे। इस रोमांटिक फिल्म को हर वर्ग के लोगों द्वारा पसंद किया गया। फिल्म के गाने, स्टोरी, प्लॉट, स्टार्स की एक्टिंग सब बेहतरीन था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में ढेर सारी गलतियां भी हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि 'DDLJ' हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने इसे बनाने में बेहद मेहनत की। वैसे, फिल्म मेकिंग में बहुत जद्दोजहद होती है। एक-एक सीन बारीकी से बनाने में फिल्म की टीम के पसीने बह जाते हैं। लेकिन कहते हैं न कि इंसान…