120 गुना ज्यादा कीमत पर बिका 50 रुपये का ‘सेक्सी’ नोट

लंदन
ब्रिटेन में हुई नीलामी में सेशेल का एक ‘नॉटी’ नोट अपनी मुद्रित कीमत से 120 गुना ज्यादा मूल्य पर बिका। 50 रुपये का यह नोट 1968 से 1973 के बीच छपा था।

नोट में दिलचस्प बात यह है इसमें ताड़ के पेड़ों में ‘SEX’ शब्द को बड़ी खूबसूरती से छिपाया गया है। नोट में क्वीन की तस्वीर के पीछे ताड़ के पेड़ों को गौर से देखने पर यह शब्द नजर आता है।

माना जा रहा था कि करीब 2.50 यूरो (करीब 183 रुपये) मूल्य का यह नोट 200 यूरो (साढ़े 14 हजार रुपये) में बिक जाएगा, लेकिन जब नीलामी रुकी तो इस पर 336 यूरो (साढ़े 24 हजार रुपये) की बोली लग चुकी थी।

नीलामीकर्ता टिमथी मेडहर्स्ट ने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि नोट में यह मेसेज किसने डिजाइन किया। उन्होंने कहा कि यह किसी आजादी के समर्थक प्रिंटर के दिमाग की उपज हो सकती है।

उन्होंने बताया कि इसी सीरीज के एक दूसरे नोट में ‘scum’ शब्द छिपा हुआ है। सेशेल ब्रिटेन से 1976 में आजाद हुआ था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times