गद्दाफी के राज में मुफ्त थी बिजली, रहने के लिए मकान भी देती थी सरकार
|इंटरनेशनल डेस्क। ज़ालिम तानाशाह और दुनिया भर में क्रूरता का पर्याय माना जाने वाला लीबिया का पूर्व शासक जनरल मुअम्मर गद्दाफी के दौर का आज ही दिन पूरी तरह से अंत हो गया था। 2011 में 20 अक्टूबर को गद्दाफी को अपने ही होमटाउन सिर्त में एक संदिग्ध सैन्य हमले में मार गिराया गया था। गद्दाफी भले ही अपने शासन काल में बर्बर रहा हो, लेकिन इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता, कि इस शासक ने अपनी देश की जनता के लिए जितना किया, उतना शायद ही कोई कर सके। हालांकि, गद्दाफी से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जिनके बारे कम लोग जानते होंगे। तो आइए जानते हैं गद्दाफी और लीबिया के बारे में कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं… बिजली का बिल था माफ लीबिया में जनता को बिजली का बिल माफ़ रहता था। यहां के लोगों के ये बुनियादी अधिकारों में शामिल था। यहां लोगों को बाकी मुल्कों की तरह बिजली का बिल जमा नहीं करना पड़ता था। इसका पूरा खर्च देश की सरकार उठाती थी। आगे की स्लाइड्स में जानें, गद्दाफी और लीबिया से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स…