गांगुली ने 3 महीने के भीतर ईडन में सुधार का वादा किया

कोलकाता
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गॉर्डन तीसरा और आखिरी टी20 बारिश की वजह से धुल गया था। बारिश के बाद मैदान पूरी तरह से सूख नहीं पाया था जिसकी वजह से खेल नहीं हो पाया था। ऐसे में सौरभ गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का अध्यक्ष पद संभालते ही 3 महीने के भीतर ईडन में सुधार का वादा किया।

गांगुली ने कहा कि उनका पूरा ध्यान पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध कराने पर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी योजना नए टूर्नमेंट शुरू करने और जूनियर क्रिकेट का फिर से विकास करना है।

गांगुली ने कहा, ‘पिछले 20 वर्षों में मैंने पूरी दुनिया की यात्रा की है और मैं जानता हूं कि विश्व स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में किस तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि अगले 3 महीनों में ईडन गार्डन्स में भी इस तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी’

उन्होंने यह भी कहा कि संघ की छवि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। बकौल गांगुली, ‘अगर आप यहां मेहनत से काम करेंगे तो आप यहां रह पाएंगे। यहां कोई बड़ा नहीं है, चाहे वह गांगुली या फिर कोई भी। यह पद मेरे लिए एक नई चुनौती है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times