प्याज के भाव से थोक मुद्रास्फीति सितंबर में कुछ बढ़कर शून्य से 4.54 प्रतिशत नीचे
|थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में थोड़ी बढ़कर शून्य से 4.54 प्रतिशत नीचे रही। दलहन, सब्जी और प्याज के महंगा होने से थोक मुद्रास्फीति बढ़ी है पर यह लगातार 11वें महीने से शून्य के नीचे है।